Gram Pradhan Chunav Shayari Status Quotes | ग्राम प्रधान चुनाव शायरी स्टेटस Chunavi Shayari Hindi Me || Chunav Status || New Chunav Shayari 2021-22
आपके गिरने से तेरी हार नहीं _ आप नेता हो कोई अवतार नहीं गिरेंगे , चल , दौड़ ,
फिर बाद में अगले चुनाव में जीतेंगे … आपका अपना बॉबी गौंड
राजनीति का रंग भी बड़ा अजीब होता हैं,
वही दुश्मन बनता है जो सबसे करीब होता हैं.
पैसा लेकर चुनाव न करें,
किसी नेक को मतदान करें,
भारत का निर्माण करें,
प्रत्येक रंग के लिए जात अलग – अलग किस्म लगाव आया है
_ जनता को छोड़ो फिर देखो यह चुनाव आया है |
राजनीति में भ्रष्टाचार कुछ इस तरह से होती है,
दाएँ हाथ से करें तो बाएँ हाथ को पता नही होती है.
कोई दीवाना कहता है ~ कोई पागल समझता है ~ पागल में नहीं यारों ~ जिसमें मेरा आत्मविश्वास है
~ मेरे वोटरों से डर लगता है ~ क्योंकि मेरी रगों में हिंदुस्तान की जान बसती है |
राजनीति की मार ने नेताओं को क्या-क्या सिखा दिया,
बड़े-बड़े वीर नेता को जनता के क़दमों पर झुका दिया.
नेताओं की कभी वफ़ादारी मत करना वादों और शर्ते पर खरे उतरना $
आपके के जाने बाद का इलेक्सन खत्म करके चले जाना ..|
किसी पेड़ के कटने का किस्सा न होता,
अगर कुल्हाड़ी के पीछे लकड़ी का हिस्सा न होगा.
Gram Pradhan Chunav Shayari in Hindi
चुनावी जंग मुश्किल है यू समझना नेताओं का लालच है & जिनका ठिकाना इंसानी हैं &
जो सब तोड़ जाएंगे या ईमानदारी से मतदान करेंगे |
Chunav Quotes in Hindi
हर बार चुनाव कोई मक्कार नेता जीत जाता है,
और हर बार की तरह जनता ठगी सी रह जाती है.
Gram Pradhan Chunav Status in Hindi
मैने कोशिश बहुत की है $ समझने की व्यवस्था उस औरत की उस घाट पर जो कर रही थी $
वो पर्यटन हटा दो दाग लगे & उसे सफेद पोशाक कहते है $
आज हर सफेद पोशाक का नेताओं का रीति – रिवाज हें |
Gram Pradhan Chunav Quotes in Hindi
चुनाव के समय जनता का भाव बढ़ जाता है,
और अन्य सामानों का भाव बड़ा ही कम हो जाता है.
आपके लिए आप सिर्फ एक है आप जैसे एक मतदान इस संसद में अनेक है ~
आप पर सुना आज भी आपका कल बनाएगा टूटी सड़कें फिर से बनवायेगा |
Gram Pradhan Chunav Ka Status
* जनता की जरूरतो पर फिर से ध्यान रखा जा रहा है $ लगता है &
मतदान करने का दिन फिर से वापस आया है..|
Comments
Post a Comment